41 साल बड़े एक्टर संग दिए इंटीमेट सीन, कम्फर्टेबल थी एक्ट्रेस, बोली- ऑनस्क्रीन ससुर...

20 Dec 2025

Photo: Instagram @rasikadugal

वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में रसिका दुग्गल ने पंकज त्रिपाठी की पत्नी का रोल अदा किया था. इनके ऑनस्क्रीन ससुर कुलभूषण खरबंदा बने थे. 

रसिका ने तोड़ी चुप्पी

Photo: Instagram @rasikadugal

रसिका और कुलभूषण खरबंदा के बीच सीरीज में कुछ इंटीमेट सीन्स थे. हाल ही में एक्ट्रेस ने इसको ऑनस्क्रीन करने को लेकर रिएक्ट किया है. 

Photo: Instagram @rasikadugal

रसिका ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में कहा- आजकल इंटीमेट सीन को करने के लिए सेट पर इंटीमेसी कॉर्डिनेटर्स हैं. और ये काफी अच्छा बदलाव हुआ है इंडस्ट्री में. 

Photo: Instagram @rasikadugal

सेट पर इंटीमेसी कॉर्डिनेटर का होना बहुत अच्छा है. क्योंकि जिस तरह डांस या कोई शूट कोरियोग्राफ होता है, ऐसे ही अब इंटीमेट सीन कॉर्डिनेटर की मौजूदगी में शूट होते हैं. 

Photo: Instagram @rasikadugal

इंटीमेसी डायरेक्टर्स अलग होते हैं और उनके काम करने का तरीका भी अलग ही होता है. पहले हम लोग वर्कशॉप्स करते हैं. एक्सरसाइज करते हैं, ये देखने के लिए कि सामने वाला किस चीज में ओके है और किस चीज को करने में नहीं है. 

Photo: Instagram @rasikadugal

सीन की क्या रिक्वायरमेंट है. सेट क्लोज्ड है या नहीं. ये बेसिक चीजें हैं जो होती हैं, जिससे हम लोग कम्फर्टेबल महसूस करें. जो पहले रिहर्स किया होता है, हम वही शूट भी करते हैं.

Photo: Instagram @rasikadugal

हमें बताया जाता है कि बॉडी का कौन सा हिस्सा दिखाया जाएगा और कितना दिखाया जाएगा. को-एक्टर के साथ आप जब मूव करते हो तो कितना दिखाया जाएगा वो पार्ट, ये सब पहले ही बता दिया जाता है. 

Photo: Instagram @rasikadugal

ये सारी चीजें बहुत ही प्रोफेशनल और टेक्निकली तरीके से बताई जाती हैं. 'मिर्जापुर' के पहले सीजन में इंटीमेसी कॉर्डिनेटर्स नहीं आए थे. तब ये सब कुछ था ही नहीं. 

Photo: Instagram @rasikadugal

पर सिनेमा की खास बात ये है कि सीन को उस तरह से शूट किया जाता है जो काफी टेक्निकल भी होता है. और हम दोनों ही काफी प्रोफेशनल हैं तो हो गया था. 

Photo: Instagram @rasikadugal