19 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

'मंटो' फेम 40 साल की राजश्री ने बताई बॉलीवुड के लोगों की सच्चाई, कहा- मुझे पूरे कपड़े...

राजश्री का खुलासा

बॉलीवुड एक ऐसी जगह है, जहां काम तो बहुत है पर शायद स्टार किड्स को ज्यादा मौका मिलता है. 

ऐसे में न जाने कितने टैलेंटेड एक्टर्स ने अपनी पहचान ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए फैन्स के बीच बनाई. 

इनमें से एक 40 साल की राजश्री देशपांडे भी हैं. एक्ट्रेस ने साल 2012 में 'तलाश' फिल्म से डेब्यू किया था. 

इसके बाद कई दिग्गज कलाकारों के साथ इन्होंने काम तो किया, पर बतौर सपोर्टिंग एक्टर के रूप में. 

राजश्री, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस के एक ट्वीट ने तहलका मचा दिया. 

राजश्री ने बताया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें ड्रेसअप होने के लिए पैसा देने को कहा. 

"कहा कि मैं मैगजीन कवर के लिए जाऊं, अवॉर्ड्स के लिए उन्हें पैसा दूं पर मैंने वो सारा खुद का पैसा दूसरी जगह पर उड़ा दिया."

"सिर्फ जगहें नहीं, कुछ लोगों को भी दिया, पहाड़ों की सैर की, वहां हंसी, मजाक किया, इन सभी में पैसा लगाया."

राजश्री ने आगे कहा कि उम्मीद करती हूं कि मैंने अपने पैसे का इस्तेमाल सही जगह किया.