20 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
खाने की टेबल पर चढ़कर दिए नेहा भसीन ने पोज, बताया- क्यों हैं इतनी सुंदर
सुंदरता की मूरत नेहा
सिंगर नेहा भसीन अपने गाने की वजह से कम, बल्कि अपनी बोल्ड अदाओं से खूब चर्चा में रहती हैं.
नेहा बेहद खूबसूरत हैं और अक्सर ही बिकिनी या शॉर्ट ड्रेसेज में अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं.
नेहा के पोज भी कमाल के होते हैं. कभी खाने की टेबल पर तो कभी खिड़की के साथ, शायद ही ऐसा कोई कोना हो जिस जगह उन्होंने कोई फोटो ना क्लिक की हो.
नेहा भसीन की अदाओं का हर कोई कायल रहता है. उनकी खूबसूरती की हर कोई तारीफ करता है.
एक बार नेहा ने इस खूबसूरती का राज फोटो पोस्ट कर बताया था. उन्होंने कैप्शन में अपनी राय लिखी थी.
नेहा ने लिखा था- एक औरत को खूबसूरत इस विश्वास से बेहतर कोई नहीं बना सकता कि वो सबसे सुंदर है.
नेहा के फोटो कैप्शन जबरदस्त होते हैं. फैंस को उनसे वाकई इंस्पिरेशन मिलता है.
कमेंट कर एक यूजर ने लिखा कि- सही कहा मैम, जिस इंसान की सोच अच्छी हो वो सबसे सुंदर होता है.
सच में नेहा का हर लुक बेहद शानदार है. ऐसे में उनका सुर्खियां बटोरना तो लाजिमी है ही.
ये भी देखें
आधी रात को GF माहिका संग ड्राइव पर निकले हार्दिक, मनाया जीत का जश्न
41 साल बड़े एक्टर संग दिए इंटीमेट सीन, कम्फर्टेबल थी एक्ट्रेस, बोली- वो मेरे ससुर...
पैपराजी पर गुस्सा हुईं अंकिता लोखंडे, सुनाई खरी-खोटी, पैप्स को मांगनी पड़ी माफी
41 की उम्र में दूसरी बार बेटे की मां बनीं भारती, खुशी से झूमे हर्ष, बोले- लिंबाचिया एंड सन्स...