9 साल छोटी गर्लफ्रेंड से एक्टर ने की गुपचुप सगाई? खुली पोल, फैन्स हुए खुश

11 Apr 2025

Credit: Tejasswi Prakash

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के फैन्स के लिए खुशखबरी है. वो ये कि दोनों ने सीक्रेटली सगाई कर ली है. फिर से ये बात खबरों में चल रही है. 

तेजस्वी-करण ने की सगाई

कहा जा रहा है कि दोनों इस समय नेटफ्लिक्स के एक रियलिटी शो 'दुबई ब्लिंग' की शूटिंग के लिए दुबई में हैं. ऐसे में दोनों ओटीटी प्लेटफॉर्म के इस शो में सगाई करेंगे. 

फैन्स ये बात सुनकर खुश हो रहे हैं, लेकिन कपल की ओर से इसपर अबतक कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. न ही कन्फर्मेशन मिला है. 

News18 को कन्फर्म हुआ है कि दोनों शो का हिस्सा हैं. सूत्र ने पोर्टल को बताया है कि शो के मेकर्स द्वारा दोनों को अप्रोच किया गया था. 

'दुबई ब्लिंग' में दोनों फीचर होने वाले हैं, फैन्स के लिए ये ट्रीट है. अभी दोनों शो की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इस शो में दोनों सगाई भी कर सकते हैं.

हालांकि, अबतक कुछ शो के मेकर्स की ओर से भी कन्फर्म नहीं हुआ है, लेकिन बातचीत चल रही है. अगर बात बनती है तो दोनों सगाई कर लेंगे.

बता दें कि तेजस्वी प्रकाश आजकल कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का हिस्सा बनी नजर आ रही हैं. टॉप 5 फाइनलिस्ट में ये शामिल हैं. देखना दिलचस्प होगा कि शो को कौन जीतता है.

Read Next