बेटे पर प्यार लुटाना पड़ा एक्ट्रेस को भारी, पीछे पड़े ट्रोल्स, बोले- दूसरे पति की बेटी...

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

12 मई 2023

40 साल की दलजीत कौर ने बीते महीने ही दूसरी शादी की है. निखिल पटेल संग एक्ट्रेस की लव मैरिज है. 

दलजीत हुईं ट्रोल

बता दें कि दलजीत का एक बेटा है, जिसका नाम जेडन है. यह उनकी पहली शादी से है. 

दलजीत ने लाइफ में काफी संघर्ष किया है. शालीन भनोट संग इनका तलाक काफी दर्दनाक रहा. 

पर अब एक्ट्रेस की लाइफ में सबकुछ ठीक है और वह दूसरी शादी में काफी खुश भी हैं.

मदर्स डे के मौके पर दलजीत ने बेटे जेडन के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बेटे को अपने कंधे पर बिठाकर डांस करती नजर आ रही हैं.

ब्लू डीप नेक ड्रेस में दलजीत दिख रही हैं. वहीं, बेटे के चेहरे पर मासूम सी मुस्कान दिख रही है. 

कुछ लोगों ने यह वीडियो देखकर दलजीत को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. 

यूजर्स का कहना है कि दूसरे पति से एक बेटी है, वह कभी उसके साथ वीडियो क्यों नहीं बनाती हैं?

एक यूजर ने लिखा- प्यार केवल अपने बेटे के लिए, दूसरे पति की बेटी के लिए क्यों नहीं. उसके साथ तो कोई वीडियो डालो. 

Read Next