28 Sep 2025
Photo: Instagram @lokhandeankita
साल 2021 में अंकिता लोखंडे ने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी रचाई थी. दोनों ने करीब 6 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद ये कदम उठाया था.
Photo: Instagram @lokhandeankita
पिछले कुछ समय से अंकिता की प्रेग्नेंसी की खबरें चल रही हैं. लेकिन जब भी उनसे ये सवाल किया गया तो उनका कहना था कि ऐसा है नहीं.
Photo: Instagram @lokhandeankita
अब अंकिता की एक इंस्टाग्राम पोस्ट से हिंट मिल रहा है कि वो प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं. वो और विक्की जैन दोनों ही काफी खुश हैं.
Photo: Instagram @lokhandeankita
दरअसल, अंकिता ने अपने दोस्त के लिए बर्थडे पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने आखिर में लिखा कि तुम एक शानदार इंसान हो. तुम कल घर आए.
Photo: Instagram @lokhandeankita
जिस तरह से तुमने मेरे लिए, विक्की के लिए और हमारे आने वाले बच्चे के लिए कन्सर्न दिखाया वो मेरे दिल को छू गया है.
Photo: Instagram @lokhandeankita
ये पढ़ने के बाद फैन्स कयास लगाने लगे हैं कि अंकिता शायद मां बनने वाली हैं. वो अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में रिवील कर रही हैं.
Photo: Instagram @lokhandeankita
हालांकि, अंकिता या विक्की दोनों में से अबतक किसी की भी ओर से प्रेग्नेंसी की खबर कन्फर्म नहीं हुई है. शायद वो नए बिजनेस के शुरुआत की भी बात इनडायरेक्टली बोल रही हों.
Photo: Instagram @lokhandeankita