16 NOV 2025
Photo: Instagram @vahbz
39 साल की एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी की पर्सनल लाइफ काफी चैलेंजिंग रही है. वो तलाक और बॉडीशेमिंग जैसी चीजों का सामना कर चुकी हैं.
Photo: Instagram @vahbz
अब प्रेस फ्री जर्नल संग बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें बढ़े वजन को लेकर बॉडीशेम किया जाता था. उनके पेरेंट्स भी उन्हें वजन को लेकर टोकते थे.
Photo: Instagram @vahbz
एक्ट्रेस बोलीं- बॉडी पॉजिटिवी के बारे में बात करने वाली मैं पहली एक्ट्रेस हूं, क्योंकि 'प्यार की एक कहानी' शो के बाद मेरा वजन बढ़ना शुरू हो गया था.
Photo: Instagram @vahbz
'मेरे खुद के पेरेंट्स भी मुझसे निराश थे. उनका कहना था कि तुम्हारा वजन कैसे बढ़ सकता है? लेकिन में वेट पुट ऑन क्यों नहीं कर सकती?'
Photo: Instagram @vahbz
'शुरुआत में मैं पूरी तरह से टूट गई थी. मुझे बॉडीशेम किया गया. इंडस्ट्री से मुझे रिजेक्शन मिले.'
Photo: Instagram @vahbz
'मैं दिन में दो बार जिम करती थी. डाइट फॉलो करती थी. मैं खूब रोती थी. मुझे नीचा दिखाया जाता था.'
Photo: Instagram @vahbz
वाहबिज दोराबजी ने बताया कि जब उनकी जिंदगी सबसे खराब दौर से गुजरी तब उन्हें पैसों की अहमियत का एहसास हुआ.
Photo: Instagram @vahbz
एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उनके पेरेंट्स काफी सपोर्टिव हैं. मगर वो पेरेंट्स से पैसे नहीं मांगती. तलाक के बाद वो अपना गुजारा खुद ही करती हैं.
Photo: Instagram @vahbz
वाहबिज दोराबजी की बात करें तो उन्होंने साल 2013 में विवियन डीसेना संग शादी रचाई थी. मगर 2021 में उनका तलाक हो गया था.
Photo: Instagram @vahbz