करोड़पति बिजनेसमैन की दुल्हन बनेगी ये हसीना, 39 की उम्र में बसा रही घर, कब है शादी?

22 Nov 2025

Photo: Instagram @pavitrapunia_

मशहूर टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स हैं कि वो जल्द ही यूएस बेस्ड बिजनेसमैन की दुल्हन बनने वाली हैं. 

शादी कर रही एक्ट्रेस

Photo: Instagram @pavitrapunia_

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पवित्रा पुनिया अगले साल 2026 में मार्च के महीने में शादी रचा सकती हैं. शादी इंडिया में होगी. 

Photo: Instagram @pavitrapunia_

वेडिंग काफी इंटीमेट तरीके से होगी. शादी में दोनों के परिवारवाले और करीबी रिश्तेदार ही शामिल होंगे. 

Photo: Instagram @pavitrapunia_

सूत्र के हवाले से छपी खबर में बताया गया है- पवित्रा हैप्पी स्पेस में हैं. वो अब अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत को लेकर एक्साइटेड हैं. 

Photo: Instagram @pavitrapunia_

हालांकि, पवित्रा पुनिया ने अपनी शादी की रिपोर्ट्स को अभी कंफर्म नहीं किया है. 

Photo: Instagram @pavitrapunia_

अक्टूबर के महीने में एक्ट्रेस ने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थीं. तस्वीरों में उनका बॉयफ्रेंड घुटनों के बल बैठकर उन्हें प्रपोज करता दिखा था. 

Credit: Credit name

हालांकि, पवित्रा ने अभी तक अपने होने वाले दू्ल्हे राजा का चेहरा नहीं दिखाया है. मगर फैंस उनकी शादी को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं. 

Photo: Instagram @pavitrapunia_