दूसरी बेटी का पिता बना 39 साल का एक्टर, पत्नी ने दिखाई पहली झलक, बताया नाम

1 JAN 2024

Credit: Ruchikaa Kapoor 

टीवी के फेमस एक्टर शाहीर शेख के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है. शाहीर शेख दूसरी बार पिता बन गए हैं. 

दूसरी बार पिता बने शाहीर

एक्टर की पत्नी रुचिका कपूर ने अपनी बेटी संग एक न्यूली बॉर्न बेबी की तस्वीर शेयर की है, जिसके बाद माना जा रहा है कि शाहीर फिर से पिता बन गए हैं. 

फोटो में रुचिका ने अपनी बेटी अनाया की बहन कुदरत से लोगों को मिलवाया है. एक्टर की पत्नी ने घर में आई नन्ही परी की झलक भी फैंस को दिखाई है. 

रुचिका ने दोनों लिटिल प्रिंसेस की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि एक बहन होने से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता है. अनाया और कुदरत.

रुचिका की पोस्ट सामने आने के बाद से कपल को फैंस से ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. लोग उन्हें नन्ही परी के आने पर गुड विशेज के साथ ब्लेसिंग्स भी दे रहे हैं. 

बता दें कि 39 साल के शाहीर ने शेख ने रुचिका कपूर से साल 2020 में शादी रचाई थी. शादी के एक साल बाद उनके घर बेटी ने जन्म लिया था. 

अब पहली बेटी के जन्म के दो साल बाद कपल के घर एक और नन्ही परी आई है, जिसका नाम उन्होंने कुदरत रखा है.

हालांकि, कपल ने अभी तक अपनी लाडली बेटियों का चेहरा रिवील नहीं किया है. लेकिन फैंस उनके लिए बेहद खुश हैं. शाहीर और रुचिका को ढेरों बधाई. 

Read Next