13 Dec 2025
Photo: Instagram @nishantsinghm_official
निशांत मल्कानी हाल ही में फिल्म 'मस्ती 4' में नजर आए. वैसे तो निशांत काफी सारी फिल्में कर चुके हैं, लेकिन ये उनकी लाइफ की बेस्ट फिल्म रही.
Photo: Instagram @nishantsinghm_official
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया संग निशांत ने पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप पर बात की. निशांत ने बताया कि वो पिछले एक साल से सिंगल हैं.
Photo: Instagram @nishantsinghm_official
निशांत ने कहा- अभी के लिए मेरा पूरा फोकस करियर पर ही है. शादी को लेकर मैं सोच भी नहीं रहा हूं. उससे अभी कोसो दूर हूं.
Photo: Instagram @nishantsinghm_official
मैं कम्पैनियनशिप के खिलाफ नहीं हूं. पर मैं एक रिश्ते में तभी जाऊंगा जब मेरे अंदर का डर और निर्भरता खत्म हो जाएगी. मैं प्यार में ग्रो करना चाहता हूं, न कि डूबना.
Photo: Instagram @nishantsinghm_official
अपने बीते रिलेशनशिप्स के बारे में बात करते हुए निशांत ने कहा- मैंने अहसास किया है कि मेरा सबसे बड़ा डर अकेलापन है.
Photo: Instagram @nishantsinghm_official
मैं काफी सारी रिलेशनशिप में इसलिए रहा क्योंकि मुझे अकेले रहने से डर लगता था. पर बीते एक साल में मैं अकेला रहा हूं.
Photo: Instagram @nishantsinghm_official
और मैंने ये अहसास किया है कि असल में मैं अकेले रहकर ही खुश हूं और ये मेरी सबसे बड़ी स्ट्रेन्थ है. मैं खुद के साथ खुश हूं. मुझे कम्प्लीट महसूस कराने के लिए कोई नहीं चाहिए.
Photo: Instagram @nishantsinghm_official