फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
23 नवंबर 2022
क्यों 2 जवान बेटियों की मां को फैन्स समझे निरहुआ की पत्नी?
भोजपुरी सिनेमा में पाखी हेगड़े की फैन फॉलोइंग किसी से कम नहीं है.
एक्ट्रेस भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी आज भी बुलंदियों पर है.
सोशल मीडिया पर एक्टिव पाखी हर दिन अपनी गॉर्जियस फोटोज अपलोड करती रहती हैं.
37 साल की भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े रियल लाइफ में दो जवान बेटियों की मां हैं.
पाखी जब भी बेटियों के साथ फोटोज अपलोड करती हैं, फैंस उन्हें उनकी बेटियां कम, बहनें ज्यादा समझते हैं.
पाखी ने निरहुआ के साथ ज्यादातर फिल्में की हैं, दोनों को हिट फिल्मों का ब्रांड माना जाता था.
इतना ही नहीं दोनों ने इतनी फिल्मों में पति-पत्नी बनकर काम किया कि लोगों को असलियत में ये कपल लगने लगे थे.
दोनों को बाद में क्लियर करना पड़ा था कि यो जोड़ी सभी को पसंद आती है इसलिए वो साथ में काम करते हैं.
पाखी अब भोजपुरी से हटकर साउथ सिनेमा की ओर रुख कर चुकी हैं.
ये भी देखें
मिट्टी के चूल्हे पर रोटी सेंक रहा मशहूर एक्टर, सलमान-आमिर की नकल कर लूटी थी लाइमलाइट
खेसारी ने छोड़ा जिम जाना, अश्लील वर्कआउट वीडियो के बाद सुधारी इमेज?
पूल में रोमांटिक हुए निक-प्रियंका, पति की बांहों में दिखीं देसी गर्ल, देखती रही बेटी मालती
'पापा कर्ज में हैं', बच्ची ने अक्षय से मांगी मदद, छुए पैर, एक्टर ने दिखाई दरियादिली