7 DEC 2025
Photo: Instagram @ssarakhan
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सारा खान ने दूसरी शादी करके घर बसा लिया है. नई जिंदगी की शुरुआत करके एक्ट्रेस काफी ज्यादा खुश हैं.
Photo: Instagram @ssarakhan
36 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड कृष पाठक संग हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी रचाई. कपल ने फेरे भी लिए और निकाह भी किया.
Photo: Instagram @ssarakhan
सारा खान लाल जोड़े में दुल्हन बनीं. उन्होंने बताया कि शादी में उन्होंने पहाड़ी लुक लिया है, जो उनकी सास ने डिसाइड किया था.
Photo: Instagram @ssarakhan
टेली मसाला संग बातचीत में सारा ने अपने वेडिंग लुक के बारे में बताया- ये पूरा मेरी सास का आइडिया है.
Photo: Screengrab
'ये वहां से ही पूरा लुक आता है, ये पहाड़ी लुक है. मेरी सास ने ही ये पूरा लुक मेरे लिए किया है. मैंने बस पहना है और आपके सामने हूं.'
Photo: Social Media
वहीं, दूल्हे राजा कृष पाठक ने बताया कि उन्हें पहली नजर में ही सारा से प्यार हो गया था. कृष बोले- मैंने पहली नजर में ही फैसला कर लिया था कि सारा ही मेरी दुल्हन बनेंगी.
Video: Instagram @ssarakhan
सारा और कृष के वेडिंग फंक्शन से कई वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं. दूल्हा-दुल्हन शादी में एक दूजे संग रोमांटिक होते दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने एक दूसरे संग डांस भी किया.
Video: Instagram @ssarakhan
एक दूसरे वीडियो में लाल जोड़े में दुल्हन बनीं सारा अपने पति कृष पाठक के दोस्तों संग धमाकेदार डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.
Video: Instagram @ssarakhan
सभी जश्न में झूमते नजर आए. हर कोई सारा और कृष पाठक की शादी को सेलिब्रेट करता दिखा.
Photo: Screengrab
बता दें कि सारा खान की पहली शादी साल 2010 में बिग बॉस शो में टीवी एक्टर अली मर्चेंट संग हुई थी. लेकिन कुछ वक्त बाद ही उनका तलाक हो गया था.
Photo: Screengrab