फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

17 सितंबर 2023

में

हुई किडनी फेल, डॉक्टर ने दिया 3 महीने का समय, फिर भी जिंदा है एक्ट्रेस, बोलीं- मेरा पुनर्जन्म

देखा जाए तो शर्लिन चोपड़ा अक्सर ही कॉन्ट्रोवर्सी में रहती हैं. राखी सावंत संग पहले लड़ाई, फिर पैचअप को लेकर आजकल सुर्खियों में आई हुई हैं. 

शर्लिन ने कही ये बात

पर हाल ही में शर्लिन कुछ पर्सनल चीजों को लेकर भी चर्चा में हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि साल 2021 में उनका किडनी फैलियर हुआ था.

डॉक्टर्स ने शर्लिन को केवल तीन महीने का समय दिया था, जिसमें वह अपनी लाइफ को जी सकती थीं. 

पर अपनी विल पावर और डेडिकेशन से शर्लिन ने खुद को बदला. किडनी फैलियर ठीक किया और देखिए आज वह मस्ती से अपनी लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. 

शर्लिन इस वीडियो में बता रही हैं कि डॉक्टर की मदद से वह ठीक हैं. वरना उन्हें 3 महीने का समय बताया था. 

"अपनी किस्मत से मैंने पुनर्जन्म लिया और मैं सही सलामत आज जिंदगी जी रही हूं. किडनी फैलियर को रिवर्स कर डाला."

इतना कहते हुए शर्लिन की आंखें नम थीं. वह थोड़ी इमोशनल भी नजर आईं. एक्ट्रेस के लिए यह बहुत बड़ी दुख रहा है. 

बता दें कि आजकल शर्लिन अपनी दोस्त राखी के साथ उनके तलाक के केस में खड़ी हैं. आदिल खान दुर्रानी संग उनकी कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है. 

शर्लिन बड़े पर्दे से तो दूर हैं, पर लाइमलाइट में यह जरूर रहती हैं. अपने एयरपोर्ट लुक्स के लिए भी एक्ट्रेस काफी ट्रोल होती हैं.