4 JAN 2026
Photo: Instagram @maltichahar
बिग बॉस 19 से घर-घर में मशहूर हुईं क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर लगातार अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.
Photo: Instagram @maltichahar
शो के दौरान मालती का नाम सिंगर अमाल मलिक और स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे संग जोड़ा गया था. हालांकि, उन दोनों संग रिश्ते की खबरों को वो खारिज कर चुकी हैं.
Photo: Instagram @maltichahar
बिग बॉस 19 में मालती ने ये भी बोला था कि वो किसी क्रिकेटर से शादी नहीं करना चाहतीं. अब उन्होंने इसकी वजह बताई है.
Photo: Instagram @maltichahar
फिल्म विंडो संग बातचीत में मालती से पूछा गया कि वो खुद क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं तो फिर वो किसी क्रिकेटर से शादी क्यों नहीं करना चाहतीं?
Photo: Instagram @maltichahar
इसपर मालती ने जवाब दिया- हां, क्योंकि मेरे भाई क्रिकेटर हैं. पापा क्रिकेट कोच हैं. पापा की अपनी अकेडमी है, जो भी बच्चे घर में आते हैं वो क्रिकेट ही खेल रहे होते हैं.
Photo: Instagram @maltichahar
'क्रिकेट इतना लाइफ में हो चुका है तो मुझे लगता है कि अगर मेरी लाइफ में कोई क्रिकेटर आएगा तो वही सेम चीज होगी.'
Photo: Instagram @maltichahar
'ऐसा नहीं है कि क्रिकेटर्स से बिल्कुल ही नहीं करूंगी या क्रिकेटर्स खराब होते हैं...ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. बस इतना है कि मेरी लाइफ में क्रिकेट बहुत ज्यादा हो गया है. '
Photo: Instagram @maltichahar
'मैं चाहती हूं कि मेरी लाइफ में जो भी आए वो मेरे प्रोफेशन से हो...अगर कोई क्रिकेटर ऐसा है जो रिटायर हो रहा है और वो इंडस्ट्री का हिस्सा है तो भी चलेगा'.
Photo: Instagram @maltichahar
'क्रिकेटर्स बहुत ज्यादा बिजी रहते हैं. मेरा भाई भी बहुत ज्यादा बिजी रहता है. बाकी क्रिकेटर्स जो पूरा साल खेलते हैं, वो और भी ज्यादा बिजी रहते हैं. '
Photo: Instagram @maltichahar
'अगर मैं किसी क्रिकेटर से शादी करती हूं तो मेरी जिम्मेदारी ज्यादा होगी हर वक्त उसके लिए अवेलेबल रहने की. उसे अटेंशन देने की.'
Photo: Instagram @maltichahar
मालती ने ये भी बताया कि दीपक चाहर के बाद वो क्रिकेटर्स में महेंद्र सिंह धोनी को भाई जैसा मानती हैं. उनसे अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.
Photo: Instagram @maltichahar