9 साल बाद टूटी शादी, पति से अलग हुई मशहूर एक्ट्रेस, सालों बाद रिश्ते में क्यों आई दरार?

3 Aug 2025

Photo: Instagram @hunarhale

हुनर हाली टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं. इन दिनों वो टीवी शो 'वीर हनुमान' में कैकेयी के रोल में दिखाई दे रही हैं. 

TV कपल का हो रहा तलाक?

Photo: Instagram @hunarhale

मगर एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ मुश्किल दौर से गुजर रही है. रिपोर्ट्स हैं कि पति मयंक गांधी संग उनके रिश्ते में दूरियां आ गई हैं. दोनों अलग-अलग रह रहे हैं. 

Photo: Instagram @hunarhale

Zoom में कपल के करीबी सूत्रों के हवाले से छपी खबर में बताया गया कि हुनर और उनके पति मयंक एक दूसरे से दूरी बनाकर रह रहे हैं. हालांकि, दोनों के रिश्ते में आई दरार का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.

Photo: Instagram @hunarhale

सूत्र ने बताया- हुनर और मयंक की शादीशुदा जिंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही है. दोनों अब साथ में नहीं हैं. रिश्ते की नजाकत को देखते हुए दोनों फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं. 

Photo: Instagram @hunarhale

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुनर ने सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में शामिल होने के लिए हामी भर दी है. वो पर्सनल लाइफ में चल रही परेशानियों से ब्रेक लेकर बीबी में दिखाई दे सकती हैं.

Photo: Instagram @hunarhale

हुनर हाली और मयंक गांधी के रिश्ते की बात करें तो दोनों ने अगस्त 2016 को दिल्ली में शादी रचाई थी. दोनों की अरेंज मैरिज थी. शादी के 9 साल बाद दोनों के अलग होने की चर्चा तेज हो गई है. 

Photo: Instagram @hunarhale

हुनर के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो उन्होंने 'पटियाला बेब्स', 'कहानी घर घर की' जैसे कई टीवी शोज में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है.

Photo: Instagram @hunarhale

वहीं, मयंक की बात करें तो उन्होंने 'काला टीका' और 'अदालत' जैसे सीरियल्स में काम किया है. दोनों ने अपने-अपने करियर में अच्छी पहचान बनाई, लेकिन उनकी शादी में दरार की खबरों ने फैंस का दिल तोड़ दिया है. अब सच क्या है ये तो कपल ही बता सकता है. 

Photo: Instagram @mayankgandhiofficial

Read Next