35 की उम्र-बढ़ा वजन, बॉडीशेम हुई सिंगर, यूजर्स बोले- बेबी प्लान कब कर रही?

31 Dec 2023

फोटो- नेहा कक्कड़

नया साल 2024 शुरू होने में बस चंद घंटे बाकी हैं. इससे पहले हर कोई या तो अपना न्यू ईयर का रेजोल्यूशन डाल रहा है, या फिर ये बता रहा है कि उनका साल 2023 कैसे गया. 

बॉडीशेम हुईं नेहा

कुछ इनमें से ग्रेटफुल हैं जो नए साल का स्वागत धूमधाम से कर रहे हैं और साल 2023 में जो उनके साथ अच्छा हुआ, उसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी खुद का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फैन्स को ये बताया है कि इस साल वो कहां-कहां घूमने गईं.

कितनी मस्ती की और कौन सी नई जगहें उन्होंने पति रोहनप्रीत संग एक्स्प्लोर की. सात ही मालदीव में परिवार के साथ बिताए पल उनके लिए सबसे बेस्ट रहे. 

पर कुछ लोग नेहा कक्कड़ को ट्रोल करने लगे. वो ऐसे कि नेहा की उम्र 35 साल है और इनकी शादी को भी काफी समय हो चुका है. 

कुछ लोगों ने कहा कि आने वाले साल में बेबी प्लानिंग जरूर करना. वहीं, कुछ लोग नेहा को बॉडीशेम करते दिखे, क्योंकि इस साल सिंगर ने थोड़ा वेट पुटऑन किया. 

कुछ लोगों ने इनके बढ़े वजन का मजाक उड़ाया और कुच ने तो हद पार करते हुए सिंगर को एजशेम भी किया. 

Read Next