रिवीलिंग ड्रेस में 33 साल की एक्ट्रेस, बॉडी शेप को लेकर हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- अजीब...

24 Dec 2025

Photo: Screengrab

रियलिटी शो 'बिग बॉस' से मशहूर हुईं अर्शी खान, स्क्रीन से तो दूर हैं. पर अपने लुक्स और अंदाज को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहती हैं. 

अर्शी का उड़ रहा मजाक

Photo: Screengrab

हाल ही में अर्शी एक इवेंट में नजर आईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने ग्रीन और पिंक शिमरी बॉडी हगिंग ड्रेस पहनी हुई थी. शोल्डर्स पर बीड्स लटकी थीं.

Photo: Screengrab

फ्रंट से काफी डीप नेक था. बालों को स्ट्रेट करके ओपन रखा था और न्यूड मेकअप किया था. बेज कलर की हाई फ्लावर हील्स पहनी थीं. 

Photo: Screengrab

अर्शी, पैप्स को पोज दे रही थीं. उन्हें फ्लाइंग किस करके दिखा रही थीं. अर्शी के लुक्स देख यूजर्स का सिर चकरा गया. 

Photo: Screengrab

अर्शी को यूजर्स जमकर ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने लुक देखकर लिखा- लग तो अच्छी रही हो, लेकिन आपकी नौटंकी खत्म नहीं होती. 

Photo: Screengrab

काफी समय से अर्शी की बॉडी शेप को लेकर भी मजाक बन रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने हिप सर्जरी करवाई है. 

Photo: Screengrab

हालांकि, अर्शी ने इसपर अबतक कोई रिएक्शन नहीं दिया है. कुछ लोगों का मानना है कि अर्शी ने वजन बढ़ा लिया है.

Photo: Screengrab