24 Dec 2025
Photo: Screengrab
रियलिटी शो 'बिग बॉस' से मशहूर हुईं अर्शी खान, स्क्रीन से तो दूर हैं. पर अपने लुक्स और अंदाज को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहती हैं.
Photo: Screengrab
हाल ही में अर्शी एक इवेंट में नजर आईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने ग्रीन और पिंक शिमरी बॉडी हगिंग ड्रेस पहनी हुई थी. शोल्डर्स पर बीड्स लटकी थीं.
Photo: Screengrab
फ्रंट से काफी डीप नेक था. बालों को स्ट्रेट करके ओपन रखा था और न्यूड मेकअप किया था. बेज कलर की हाई फ्लावर हील्स पहनी थीं.
Photo: Screengrab
अर्शी, पैप्स को पोज दे रही थीं. उन्हें फ्लाइंग किस करके दिखा रही थीं. अर्शी के लुक्स देख यूजर्स का सिर चकरा गया.
Photo: Screengrab
अर्शी को यूजर्स जमकर ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने लुक देखकर लिखा- लग तो अच्छी रही हो, लेकिन आपकी नौटंकी खत्म नहीं होती.
Photo: Screengrab
काफी समय से अर्शी की बॉडी शेप को लेकर भी मजाक बन रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने हिप सर्जरी करवाई है.
Photo: Screengrab
हालांकि, अर्शी ने इसपर अबतक कोई रिएक्शन नहीं दिया है. कुछ लोगों का मानना है कि अर्शी ने वजन बढ़ा लिया है.
Photo: Screengrab