28 Sep 2025
Photo: Screengrab
रियलिटी शो 'बिग बॉस' से अपनी पहचान बनाने वालीं अर्शी खान भले ही पर्दे से दूर हों, लेकिन ट्रोल्स से ये नहीं बच पाती हैं.
Photo: Screengrab
हाल ही में एक इवेंट में अर्शी लैवेंडर ड्रेस पहनकर आईं. ये काफी रिवीलिंग थी. इसमें वो थोड़ा अनकम्फर्टेबल भी महसूस कर रही थीं.
Photo: Instagram @arshikofficial
अर्शी ने पैप्स को पोज दिए. पर उनकी बॉडी देखकर साफ पता लग रहा था कि उन्होंने पहले से काफी वजन बढ़ा लिया है.
Photo: Instagram @arshikofficial
अर्शी के बॉडी पार्ट्स काफी अजीब दिख रहे थे. एक जगह पर वो ऊप्स मोमेंट का भी शिकार होती नजर आईं. ड्रेस के साथ अर्शी ने ब्लैक शॉर्ट्स कैरी किए थे.
Photo: Instagram @arshikofficial
फैन्स की नजर जब उनकी बॉडी पर पड़ी तो उन्होंने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक ने लिखा- ये कहां से डीवा लग रही है.
Photo: Instagram @arshikofficial
एक ने उन्हें बॉडीशेम करते हुए लिखा- इसने कितना वजन बढ़ा लिया है. ऊपर से ऐसा लग रहा कि इंजेक्शन लेकर बॉडी को बढ़ाया है.
Photo: Screengrab
पर इन सब बातों से अर्शी को कोई फर्क नहीं पड़ता. वो अपनी लाइफ में आगे बढ़ रही हैं. उन्हें ट्रोल्स से कोई लेना-देना नहीं है.
Photo: Screengrab