करोड़पति बिजनेसमैन के प्यार में दीवानी एक्ट्रेस, छुपकर कर रही डेट? वेकेशन फोटोज से खुली पोल!

6 JULY 2025

Credit: tripti_dimri

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों गोवा में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. वो लगातार तस्वीरें पोस्ट कर फैंस को भी ट्रीट दे रही हैं. 

BF संग वेकेशन पर एक्ट्रेस

गोवा वेकेशन के एक वीडियो में एक्ट्रेस बारिश में भीगते हुए पूल में चिल करती हुई नजर आईं. पिंक मोनोकनी में एक्ट्रेस सुपर गॉर्जियस लगीं. 

किसी तस्वीर में एक्ट्रेस भुट्टा खाते हुए गोवा के खूबसूरत मौसम को एन्जॉय करती हुई दिखीं, तो किसी तस्वीर में वो रिलैक्स और चिल करती हुई नजर आईं. 

बता दें कि तृप्ति ने कैप्शन में गोवा के जिस लग्जरी विला को टैग किया है उसके मालिक एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट ही हैं. 

खास बात ये है कि तृप्ति के रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने भी सेम विला से वीडियो शेयर किया है. उन्होंने विला को टैग भी किया है. 

रूमर्ड कपल तृप्ति और सैम के एक ही लोकेशन से एक साथ पोस्ट सामने आने के बाद फैंस का मानना है कि दोनों एक साथ ही गोवा में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. 

कई लोगों का ये भी मानना है कि तृप्ति के फोटोज भी उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट ने ही क्लिक किए हैं.  

हालांकि, तृप्ति और सैम ने अब तक अपने रिश्ते को ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया है और ना ही उन्होंने रिलेशनशिप की खबरों पर अब तक रिएक्ट किया है. 

तृप्ति के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट की बात करें तो वो एक फॉर्मर मॉडल हैं. सैम अब अपना बिजनेस चलाते हैं. वो कई लग्जरी रिजॉर्ट्स और क्लब के मालिक हैं.