करोड़पति बिजनेसमैन को डेट कर रही एक्ट्रेस? लुटाया प्यार, तस्वीरों ने खोली रिश्ते की पोल!

31 Jan 2026

Photo: Instagram @tripti_dimri, @sam__merchant

प्यार में है एक्ट्रेस?

बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों फिल्म 'ओ रोमियो' के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं.

Photo: Instagram @tripti_dimri

दरअसल, तृप्ति डिमरी का नाम लंबे समय से बिजनेसमैन सैम मर्चेंट के साथ जुड़ रहा है. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि दोनों सीक्रेटली एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @sam__merchant

डेटिंग की चर्चा के बीच तृप्ति डिमरी ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट को खास अंदाज में बर्थडे विश किया. वो सैम के बर्थडे सेलिब्रेशन में भी दिखाई दीं. 

Photo: Instagram @sam__merchant

तृप्ति ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सैम संग कई रोमांटिक अनसीन तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने पोस्ट में सैम पर प्यार भी लुटाया. 

Photo: Instagram @tripti_dimri

सैम ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए हैं. सैम की बर्थडे पार्टी में उनके परिवार संग तृप्ति भी नजर आईं. 

Video: Instagram @sam__merchant

तृप्ति, सैम की केक कंटिंग के दौरान उन्हें चीयर करती हुई देखी जा सकती हैं. तृप्ति की स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है. 

Photo: Instagram @sam__merchant

तृप्ति और सैम को साथ देखकर उनके रिलेशनशिप की खबरों को हवा मिल गई है. फैंस का मानना है कि दोनों प्यार में हैं. 

Video: Instagram @sam__merchant

तृप्ति और सैम को कई दफा साथ में वेकेशन एन्जॉय करते हुए भी देखा गया है. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अभी तक रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है. 

Photo: Instagram @tripti_dimri

सैम मर्चेंट की बात करें तो वो मॉडल के तौर पर काम कर चुके हैं. अब वो बिजनेस की दुनिया में एक्टिव हैं. वो कई रेस्टोरेंट्स के मालिक हैं. 

Photo: Instagram @sam__merchant

Read Next