गोदभराई में पति संग रोमांटिक हुई एक्ट्रेस, मिनी ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप , इमोशनल हुईं मां

23 July 2025

Photo: Instagram @thedocumentaryfilmer @malvikaraaj

'कभी खुशी कभी गम' (K3G) फिल्म में यंग 'पू' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज जल्द ही मां बनने वाली हैं. 

बेबी शावर में छाई एक्ट्रेस

Photo: Instagram @thedocumentaryfilmer @malvikaraaj

एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी का लास्ट फेज चल रहा है. 31 की उम्र में मां बनने को लेकर वो सुपर एक्साइटेड हैं. 

Photo: Instagram @thedocumentaryfilmer @malvikaraaj

हाल ही में मालविका का गोदभराई का फंक्शन हुआ. अब एक्ट्रेस ने बेबी शावर सेरेमनी की कुछ नई अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

Photo: Instagram @thedocumentaryfilmer @malvikaraaj

बेबी शावर सेरेमनी की नई तस्वीरों में एक्ट्रेस पति संग केक काटती हुई दिखाई दे रही हैं. मालविका और उनके पति ने कई गेम्स भी खेले. 

Photo: Instagram @thedocumentaryfilmer @malvikaraaj

गोदभराई में एक्ट्रेस पति संग रोमांटिक होती दिखीं. मालविका और उनके हसबैंड प्रणव बग्गा एक दूजे की बांहों में दिखाई दिए. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया.

Credit: Credit name

Photo: Instagram @thedocumentaryfilmer @malvikaraaj

मालविका ने बेबी शावर में साड़ी-सूट के बजाए शॉर्ट ड्रेस पहनी. मिनी शिमरी ड्रेस में एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दीं.

Photo: Instagram @thedocumentaryfilmer @malvikaraaj

इस दौरान एक्ट्रेस की मां इमोशनल होती दिखीं. उनकी आंखों में खुशी के आंसू दिखे.

Photo: Instagram @thedocumentaryfilmer @malvikaraaj

बता दें कि मालविका ने साल 2023 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा संग शादी रचाई थी. 2 साल बाद कपल पेरेंट क्लब में शामिल होने जा रहा है. नन्हे मेहमान के लिए वो सुपर एक्साइटेड हैं. 

Photo: Instagram @thedocumentaryfilmer @malvikaraaj

Read Next