बिजनेसमैन से शादी कर रही मशहूर सिंगर, लगाई मेहंदी, दूल्हे की बांहों में हुई रोमांटिक

24 Jan 2026

Photo: Instagram @prakritikakar

मशहूर सिंगर प्रकृति कक्कड़ जल्द ही नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही हैं. प्रकृति अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विनय आनंद से शादी कर रही हैं. 

शादी कर रही सिंगर

Photo: Instagram @prakritikakar

प्रकृति कक्कड़ के शादी के फंक्शन्स शुरू हो चुके हैं. सिंगर का मेहंदी का फंक्शन हुआ. उनके मेहंदी फंक्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 

Photo: Instagram @prakritikakar

मेहंदी फंक्शन में प्रकृति कक्कड़ ग्रीन कलक के लहंगा चोली में नजर आईं. उनके लहंगे पर हैवी मिरर वर्क हुआ है. 

Video: Social Media

प्रकृति के दूल्हे राजा भी अपनी लेडी लव संग ट्विनिंग करते दिखे. विनय ग्रीन कलर के कुर्ते पायजामे में काफी जंच रहे हैं.

Photo: Instagram @prakritikakar

मेहंदी के फंक्शन में प्रकृति और विनय काफी प्यारे लग रहे हैं. दोनों फंक्शन में एक दूजे संग रोमांटिक होते दिखे.

Video: Social Media

प्रकृति के दूल्हे राजा उन्हें बांहों में लेकर प्यार से Kiss करते नजर आए. दोनों एक दूजे की बांहों में मेड फॉर ईच अदर लगे. 

Photo: Instagram @prakritikakar

प्रकृति ने डांस भी किया. वो काफी खुश नजर आईं. कपल की केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है. फैंस दोनों पर प्यार लुटा रहे हैं. 

Photo: Instagram @prakritikakar

प्रकृति की शादी राजस्थान के बरवाड़ा किले में हो रही है. शादी में सिर्फ दोनों के परिवारवाले और करीबी रिश्तेदार ही शामिल होंगे. फिर मुंबई में इंडस्ट्री के लोगों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी जएगी.

Photo: Instagram @prakritikakar

Read Next