13 NOV 2025
Photo: Instagram @isthis_rahul
'पहचानोगे कैसे मिलीमीटर अब सेंटीमीटर जो हो गया है!' 3 इडियट्स का ये डायलॉग और वो किरदार सभी को याद होगा. इसे राहुल कुमार ने निभाया था.
Photo: Instagram @isthis_rahul
इस किरदार ने ना सिर्फ उनको पहचान दिलाई बल्कि उनकी जिंदगी के प्यार से भी मिलवाया. राहुल ने हाल ही में शादी की है. उनकी पत्नी तुर्की की हैं.
Photo: Instagram @isthis_rahul
राहुल ने अपनी शादी की फोटोज शेयर कीं जहां वो पत्नी संग रोमांटिक होते दिखे, उन्होंने साथ ही लिखा कि वो जिंदगी में जीत गए हैं.
Photo: Instagram @isthis_rahul
राहुल ने बताया कि उनकी पत्नी केजिबान दोगान, तुर्की की हैं, उनसे उनकी मुलाकात 14 साल पहले हुई थी, उनकी बातचीत 3 इडियट्स की वजह से शुरू हुई थी.
Photo: Instagram @isthis_rahul
केजिबान ने तब नई-नई 3 इडियट्स फिल्म देखी थी, और उसके बाद उन्होंने राहुल को मैसेज किया था. उन्हें राहुल का किरदार बहुत पसंद आया था.
Photo: Instagram @isthis_rahul
इसके बाद दोनों में मुलाकातें बढ़ीं और प्यार हो गया. 14 साल तक एक दूसरे को जानने के बाद दोनों ने 4 मई को रीति-रिवाज से शादी रचाई.
Photo: Instagram @isthis_rahul
वर्कफ्रंट पर राहुल कुमार अब भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, वो हाल ही वेब सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' में नजर आए थे. '3 इडियट्स' के बाद राहुल कुमार ने कई प्रोजेक्ट्स में काम किया.
Photo: Instagram @isthis_rahul
वो 'यम हैं हम', 'नीली छतरी वाले' और 'फिर भी ना माने- बदतमीज दिल' जैसे टीवी शोज में भी कर चुके हैं.
Photo: Instagram @isthis_rahul