सालों से लिवइन में हसीना, दूसरे धर्म के BF संग कर रही शादी? बोली- जब तक...

27 Jan 2026

(Photo: Instagram @nikki_tamboli)

निक्की तंबोली और अरबाज पटेल लंबे समय से रिश्ते में हैं. दोनों बीते कुछ सालों से लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. 

शादी करेगी एक्ट्रेस?

(Photo: Instagram @nikki_tamboli)

निक्की और अरबाज की सिजलिंग केमिस्ट्री और बॉन्ड पर फैंस दिल हार बैठते हैं. अब निक्की ने बॉयफ्रेंड अरबाज संग अपने मैरिज प्लान्स पर बात की है. 

(Photo: Instagram @nikki_tamboli)

दरअसल, निक्की और अरबाज दोनों ही अपकमिंग रियलिटी शो 'द 50' में नजर आने वाले हैं. शो में जाने से पहले Zoom संग बातचीत में उनसे शादी को लेकर सवाल किया गया. 

(Video: Instagram @nikki_tamboli)

इसपर निक्की ने कहा- अभी हमारा शादी को लेकर कोई प्लान नहीं है. जब तक अरबाज और मैं रियलिटी शो नहीं जीतते, तब तक हम शादी का नहीं सोच रहे. मैं अच्छे की उम्मीद कर रही हूं.

(Photo: Instagram @nikki_tamboli)

वहीं, पिछले साल ईटाइम्स संग बातचीत में निक्की ने बताया था कि उनका फोकस अभी करियर पर है. दोनों एक दूसरे संग और अपने परिवारों के साथ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं. 

(Photo: Instagram @nikki_tamboli)

निक्की ने कहा था कि शादी में अभी टाइम है. दोनों साथ में खुश हैं और कपल के तौर पर एक दूसरे संग अपनी जर्नी को एन्जॉय कर रहे हैं. वो किसी भी चीज में जल्दबाजी नहीं करना चाहते. 

(Photo: Instagram @nikki_tamboli)

इसी दौरान अरबाज ने कहा था- इस टाइम हम शादी के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हम अपनी जर्नी एन्जॉय कर रहे हैं. साथ में ग्रो कर रहे हैं. 

(Photo: Instagram @nikki_tamboli)

निक्की और अरबाज की बात करें तो दोनों अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं. मगर दोनों के रिश्ते में धर्म कभी दीवार नहीं बना. उनका रिश्ता अटूट है. 

(Photo: Instagram @nikki_tamboli)

Read Next