29 साल की एक्ट्रेस बनेगी दुल्हन, पेरेंट्स ने डाला जोर? बोली- शादी की उम्र हो गई

5 July 2025

Credit: Helly Shah

एक्ट्रेस हेली शाह ने साल 2010 में डेब्यू किया था. फिल्म का नाम था 'गुलाल'. इसके बाद हेली ने 'स्वरागिनी' और 'इश्क में मरजावां 2' जैसे शोज किए. 

हेली कब करेंगी शादी?

आजकल ये अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. हेली, 29 साल की हैं पर शादी करना चाहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में इन्होंने इसपर राय भी रखी. 

हेली ने कहा- शादी, अभी पता नहीं. मैं इसे लेकर श्योर नहीं हूं, लेकिन हां, शादी मैं जरूर करूंगी. आने वाले शायद 2-3 साल में मैं शादी कर लूंगी. 

ये नहीं पता कि कब होगी. शादी की उम्र तो हो गई है मेरी. ऐसा मेरी मम्मी मुझे बोलती हैं. और सच कहूं तो मुझे भी ऐसा लगता है. तो हां, जल्द ही मैं शादी कर लूंगी. 

बता दें कि हेली पिछले दिनों कास्टिंग काउच को लेकर चर्चा में आई थीं. इन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान काफी संवेदनशील बात बताई थी. 

हेली ने बताया था कि एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा. उनका कहना था कि अगर वो ऑनलाइन भी ऐसा करती हैं तो उसमें उन्हें दिक्कत नहीं. 

पर हेली ने ये सब करने के लिए इनकार कर दिया था. वो नहीं चाहती थीं कि कॉम्प्रोमाइज के बदले वो कोई भी प्रोजेक्ट अपने करियर में करें.