29 साल के एक्टर ने खरीदा करोड़ों का घर-गाड़ियां, कभी एक कमरे में गुजरे दिन

10 June 2025

Credit: Instagram

उड़ारिया फेम अभिषेक कुमार अपने नए शो 'तुझसे है आशिकी' को लेकर चर्चा में हैं. आज अभिषेक के पास दौलत और शोहरत दोनों हैं, लेकिन एक वक्त था जब मुंबई में रहने के लिए उन्होंने संघर्ष किया.

अभिषेक कुमार ने खरीदा घर

अभिषेक बताते हैं- मैं एक जानने वाले के कहने पर मुंबई आया था. मैं जिसके भरोसे मुंबई आया था उसने मेरा फोन ही नहीं उठाया. मैं बार-बार उसे फोन कर रहा हूं और उसने मुझे ब्लॉक कर दिया.

'मैंने एक रात जैसे-तैसे गुजारी. फिर मैं इंस्टाग्राम चला रहा था, तो मुझे मेरे दोस्त करण जुनेजा की पोस्ट दिखी. उनके साथ मैंने एक रैंप शो किया था.'

'मैंने उन्हें फोन किया. उन्होंने मुझे अपने पास रहने के लिए बुलाया. तब मैं वन आरके में 7 लोगों के साथ रहा. मेरा गद्दा गेट से आधा बाहर होता था.'

'आज मैंने मुंबई में अपना घर ले लिया है. 2BHK फ्लैट लिया है, जो मेरे और मेरी फैमिली के लिए काफी है.'

अभिषेक ने ये भी बताया कि करियर की शुरुआत में उनके लिए सबसे बड़ी गाड़ी Swift होती थी. आज वो Thar, BMW और Rubicon जैसी गाड़ियों के मालिक हैं. 

कल तक जो अभिषेक एक कमरे में 7 लोगों के साथ रहते थे आज उन्होंने अपनी मेहनत से घर और गाड़ी दोनों बना लिए. 29 साल की उम्र में उन्होंने जो पाया है, वो हर किसी के लिए आसान नहीं है.