28 की उम्र में 'आनंदी' ने की शादी, कब बनेंगी मां? पति बोला- बच्चों की कमी...

14 OCT 2025

Photo: Instagram @avikagor

28 साल की उम्र में बालिका वधू की आनंदी यानी अविका गौर ने शादी की है. नेशनल टीवी पर अविका ने मिलिंद चंदवानी को अपना जीवनसाथी बनाया.

अविका की टीवी पर हुई शादी

Photo: Instagram @avikagor

शो पति पत्नी और पंगा के सेट पर उन्होंने शादी की. शो में ढेर सारी मस्ती और धमाल हुआ. टीवी पर शादी होना अविका के लिए सपने जैसा था.

Photo: Instagram @avikagor

शादी के बाद अविका से सवाल हुआ कि वो कब गुडन्यूज देंगी? इसका कपल ने टेली मसाला संग बातचीत में जवाब दिया है.

Photo: Instagram @avikagor

बेबी प्लानिंग के सवाल पर मिलिंद ने कहा कि अभी उन्हें कोई जल्दबादी नहीं है. अभी टाइम है. अभी तो वे दोनों अपनी जिंदगी जिएंगे.

Photo: Instagram @avikagor

कभी अगर सही लगा तो ठीक है. नहीं तो बच्चा गोद ले लेंगे. बच्चों की कमी थोड़ी है. बच्चों को जरूरत है अच्छे मां-बाप की.

Photo: Instagram @avikagor

मिलिंद चंदवानी ने खुद की और अविका की तारीफ करते हुए कहा- उन बच्चों को इतने अच्छे मां-बाप थोड़ी मिलेंगे.

Photo: Instagram @avikagor

मिलिंद और अविका की शादी सबसे ज्यादा हाईलाइट में रही. शो में उनकी केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीता है. शादी के दिन दुल्हन के जोड़े में अविका स्टनिंग ब्राइड लगीं.

Photo: Instagram @avikagor