5 साल छोटी कपूर खानदान की लाडली पर फिदा एक्टर, क्या बनेगा 'दामाद'?

7 Jan 2024

फोटो- वेदांग रायना

फिल्म 'द आर्चीज' के बाद से एक्टर वेदांग रायना और खुशी कपूर के अफेयर के चर्चे हो रहे हैं. दोनों के बीच की गहरी दोस्ती पर फैन्स सवाल खड़े कर रहे हैं. 

खुशी को पसंद करते हैं वेदांग?

हालांकि, वेदांग कई बार अपने इंटरव्यूज में खुशी कपूर संग रिलेशनशिप की खबरों पर विराम लगा चुके हैं. कह चुके हैं कि दोनों दोस्त हैं उससे ज्यादा कुछ नहीं.

फिर भी फैन्स पूछ रहे हैं कि आखिर वेदांग कब कपूर खानदान के 'दामाद' बनेंगे. एक बार फिर वेदांग ने खुशी संग रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ी है.

वेदांग ने एक इंटरव्यू में कहा- खुशी और मैं अच्छे दोस्त हैं. और मुझे उनके अंदर एक चीज बहुत प्यारी लगती है, वो ये कि वो दूसरों के बारे में सोचती हैं. 

"वो काफी अच्छी इंसान हैं. वो खुद से पहले दूसरे लोगों को रखती हैं. उनके अंदर ये आदत मुझे बहुत पसंद है."

"पर हां, एक चीज है जो मुझे उनकी खराब भी लगती है, वो ये कि कई बारी वो सेल्फ डाउट में चली जाती हैं. ये आदत उनकी मैं बदलना चाहूंगा."

"वो खुद पर सवाल खड़े करने लगती हैं. मैं चाहता हूं कि वो अपने अंदर और कॉन्फिडेंस भरें और लाइफ में अच्छे से आगे बढ़ें."

Read Next