टेढ़े-मेढ़े दांत-लंबे बाल, 28 साल की एक्ट्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन, देखकर चकराए फैन्स

12 Dec 2025

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में गौरव खन्ना को फिनाले में टक्कर देने वालीं फरहाना भट्ट का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन सामने आया है. 

फरहाना का ट्रांसफॉर्मेशन

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

फरहाना ने खुद का हुलिया बदला है. फिल्म 'लैला मजनू' में आने से पहले फरहाना ने अपने टेढ़े-मेढ़े दांतों का इलाज करवाया है.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

उन्हें डेन्टिस्ट से ठीक करवाने के बाद, खुद को नया लुक दिया है. हेयरस्टाइलिस्ट से अच्छा हेयरकट करवाकर उन्होंने अपनी पर्सनैलिटी बेहतर की है. 

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

सोशल मीडिया पर फरहाना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनका पहले और अब का लुक बखूबी देखा जा सकता है.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

फैन्स के बीच ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. एक फैन ने लिखा है- फरहाना तो पहचानने में ही नहीं आ पा रही हैं. 

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

एक और फैन ने लिखा है- फरहाना पहले से ज्यादा खूबसूरत दिख रही हैं. टेढ़े-मेढ़े दांतों को ठीक करवाकर इन्होंने अपना लुक सही कर लिया है. 

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

वर्कफ्रंट की बात करें तो रवि दुबे और सरगुन मेहता के प्रोडक्शन हाउस में बन रहे एक सीरियल का फरहाना भट्ट हिस्सा होने वाली हैं.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt