प्रेग्नेंसी में एक्ट्रेस ने किया स्टंट, देखकर हैरान फैंस बोले- संभल कर  

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

1 Aug 2023

'बड़े अच्छे लगते हैं 3' एक्ट्रेस दिशा परमार शादी के दो साल बाद मां बनने वाली हैं. 

 दिशा ने किया वर्कआउट 

 प्रेग्नेंसी में भी दिशा काफी एक्टिव हैं और लगातार फैंस के साथ अपनी नई जर्नी शेयर कर रही हैं. 

अब एक्ट्रेस ने एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए हैं. 

वीडियो में वो नीचे जमीन पर लेट कर दीवार के सहारे योगा करती नजर आ रही हैं. 

दिशा ने पैर से दीवार पर बराबर बैलेंस बनाकर रखा है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने अपने ट्रेनर को टैग किया है. 

वो लिखती हैं- मुझसे सारे स्टंट कराए जा रहे हैं. कैप्शन के साथ उन्होंने लाफिंग इमोजी भी बनाया है. 

28 साल की एक्ट्रेस जिस तरह प्रेग्नेंसी में अपनी फिटनेस पर फोकस कर रही हैं. वो देखकर फैंस थोड़ा हैरान डरे हुए दिख रहे हैं. 

सभी उन्हें सलाह दे रहे हैं कि फिट रहना ठीक है. पर थोड़ा संभल कर. 

दिशा परमार ने 2021 में सिंगर राहुल वैद्य संग शादी करके नया सफर शुरू किया था. प्रेग्नेंसी में राहुल अपनी वाइफ का पूरा ख्याल रखते दिख रहे हैं. 

Read Next