पति-बच्चे कर सैटल होना चाहती हैं अनन्या, दुल्हन बनने को तैयार, बोलीं- मेरी शादी...

8 JAN

Credit: Instagram

चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने अपनी लव लाइफ पर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया वो आने वाले 5 सालों में खुद को शादीशुदा देखना चाहती हैं.

दुल्हन बनेंगी अनन्या

एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें बच्चे बहुत पसंद हैं. वो सैटल होना चाहती हैं. बच्चों के अलावा उन्हें ढेर सारे डॉगी भी चाहिए.

एक इंटरव्यू में अनन्या ने कहा- पर्सनली अभी से आने वाले 5 सालों में उम्मीद है मेरी शादी हो जाए, मेरा हैप्पी होम हो, जहां मैं बेबी और कई डॉग्स को लेकर प्लानिंग करूंगी.

एक्ट्रेस का कहना है फिलहाल उनका फोकस काम पर है. एक्टिंग में खुद को और बेहतर बनाने की ओर वो काम कर रही हैं. खुद को टॉप पर देखना चाहती हैं.

अनन्या का इन दिनों पूर्व मॉडल  Walker Blanco  संग नाम जोड़ा जा रहा है. अटकलें हैं दोनों गुपचुप डेट कर रहे हैं.

बीते साल अगस्त में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दोनों को साथ देखा गया था. एक्ट्रेस ने वॉकर को पार्टनर इंट्रोड्यूस किया था.

रिपोर्ट्स हैं वॉकर जामनगर में वंतारा में बतौर एनिमल शेल्टर काम करते हैं. वो एनिमल लवर हैं. अनन्या संग रिश्ते पर उन्होंने चुप्पी साध रखी है.

वर्कफ्रंट पर अनन्या की अपकमिंग फिल्म चांद मेरा दिल है. इसमें वो लक्ष्य के साथ दिखेंगी. सीरीज कॉल मी बे और कंट्रोल की सफलता से वो खुश हैं.

वॉकर ब्लैंको से पहले एक्ट्रेस आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही थीं. दोनों की उम्र में बड़ा फासला था. एक्टर संग अनन्या का रिश्ता लंबा नहीं टिका.

Read Next