25 NOV 2025
Photo: Instagram @jannatzubair29
कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' में टीवी सितारे खाना बनाने के साथ खूब मस्ती-मजाक भी करते दिखाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram @jannatzubair29
शो में अब करण कुंद्रा ने एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जन्नत जुबैर के लिए लड़का ढूंढ लिया है. वो उनसे जन्नत के रिश्ते की बात चलाना चाहते हैं.
Photo: Instagram @jannatzubair29
शो का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि शैंकी नाम का एक लड़का आग के साथ स्टंट करता है.
Video: Instagram @reality_flicks_
शैंकी का स्टंट देख जन्नत जुबैर काफी एक्साइटेड दिखाई दीं. वो शैंकी को चिल्ला-चिल्लाकर चीयर करती दिखीं.
Photo: Instagram @jannatzubair29
जन्नत का ये रूप देख भारती सिंह लड़के से बोलीं-जन्नत आपको इस तरह देख रही थी कि मन ही मन कह रही थी यही मेरे सपनों का राजकुमार है.
Photo: Instagram @jannatzubair29
शैंकी की तारीफ करते हुए जन्नत उनसे बोलीं- मैंने करण को बोला था कि आपमें स्वैग है. जन्नत से तारीफ सुनकर लड़का शरमाने लगता है.
Photo: Instagram @jannatzubair29
जन्नत और शैंकी की केमिस्ट्री देख करण कुंद्रा फिर मजाकिया अंदाज में बोले- दोनों के रिश्ते की बात करो. हालांकि, जन्नत जवाब में कहती हैं- अब ज्यादा हो गया है. शो का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
Photo: Instagram @jannatzubair29
जन्नत को लेकर कुछ वक्त पहले ऐसी चर्चा थी कि वो यूट्यूबर और एक्टर फैसल शेख उर्फ फैजू संग रिश्ते में थीं. मगर कुछ सालों की डेटिंग के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.
Photo: Instagram @jannatzubair29
हालांकि, दोनों ने न कभी अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था और न ही ब्रेकअप पर कभी खुलकर बात की. फैंस आज भी उनके पैचअप की उम्मीद करते हैं.
Photo: Instagram @jannatzubair29