11 June 2025
Credit: Instagram
टेलीविजन डीवा ईशा मालवीय इन दिनों अपने न्यू सॉन्ग शेकी को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. शेकी सॉन्ग ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
FilmyGyan को दिए इंटरव्यू में ईशा ने बताया कि वो शादी करना चाहती हैं, लेकिन उन्हें ऐसा पार्टनर चाहिए, जो उनके करियर को ओवरपावर ना करे.
वहीं उनसे पूछा गया कि जब आप मां बनेंगी, तो आपका आपकी बेटी या बेटे संग कैसा रिश्ता होगा?
जवाब में उन्होंने कहा कि 'अभी इस बारे में मुझे नहीं पता, लेकिन हां मुझे लगता है कि मैं बहुत कूल मां बनूंगी.'
'मतलब मेरी मम्मी भी कूल हैं, लेकिन मैं और भी ज्यादा कूल बनूंगी.' इसके बाद जब उनसे कहा गया कि 'ये बस कहने की बात होती है कि कूल मां बनूंगी, लेकिन जब जिम्मेदारी आती है, तो ऐसा नहीं होता.'
इस पर उन्होंने कहा कि 'हां मतलब जिम्मेदारी आती है, लेकिन मैं बच्चों के साथ कूल रहना चाहती हूं.' इसके बाद वो ब्लश करने लगती हैं.
इससे पहले ईशा ने कहा था कि वो एक्स बॉयफ्रेंड सर्मथ जुरेल को हसबैंड मटेरियल मानती हैं और उनसे शादी कर सकती हैं.