30 Nov 2025
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
एक्ट्रेस आयशा खान सुर्खियों में हैं. फिल्मों और टीवी की दुनिया में ये अच्छा-खासा काम कर रही हैं. इस बात को लेकर वो काफी खुश भी हैं.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
हाल ही में filmygyan संग बातचीत में आयशा ने धर्म और स्पीरिचुएलिटी को लेकर अपनी राय रखी. आयशा ने कहा- मुझे नहीं लगता कि मैं पूरी तरह से अपने धर्म को पूरी पोटेंशियल पर करती हूं.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
मुझे इसमें काफी सारी गायडेंस की जरूरत है. बहुत सारी जानकारी उपलब्ध है और आप सही और गलत को लेकर कई बारी समझ नहीं पाते हैं.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
पर हां, मैं इस बात में यकीन करती हूं कि ऊपर वाला है. मैं अल्लाह में भरोसा रखती हूं. और मैं उनके बिना कुछ भी नहीं होती.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
अगर आप सेफ हैं और जो बनना चाहते हैं, वो बन चुके हैं तो वो सब आप सिर्फ और सिर्फ अल्लाह की वजह से ही बन पाए हैं.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
रही बात दूसरे के भरोसे की तो मैं ये सोचकर चलती हूं कि आपको जो सही लगता है, आप वही करिए. दूसरे के भगवान के विश्वास को भी रिस्पेक्ट करें.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
बता दें कि आयशा खान, रियलिटी शो 'बिग बॉस' में नजर आई थीं. मुनव्वर फारूकी के साथ इनकी कॉन्ट्रोवर्सी काफी चर्चा में रही थी.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official