27 Sep 2025
Photo: Instagram @avneetkaur_13
23 साल की अवनीत कौर सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, शांतनु माहेश्वेरी के साथ इनकी फिल्म 'लव इन वियतनाम' रिलीज हो चुकी है.
Photo: Instagram @avneetkaur_13
हाल ही में नवभारत टाइम्स संग बातचीत में अवनीत ने बताया कि वो खुद के लिए पार्टनर ढूंढ रही हैं, लेकिन किस तरह का ये एक सवाल है.
Photo: Instagram @avneetkaur_13
अवनीत ने कहा- मैं जिस फील्ड से आती हूं, मतलब फिल्म इंडस्ट्री से, वहां मैं खुद के लिए एक अंडरस्टैंडिंग पार्टनर देखती हूं.
Photo: Instagram @avneetkaur_13
मतलब वो मुझे समझे. ये बहुत जरूरी बात है. तभी हम दोनों के बीच एक मजबूत बॉन्ड बन सकता है. समझदारी मेरे लिए जरूरी है.
Photo: Instagram @avneetkaur_13
बता दें कि अवनीत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखती हैं.
Photo: Instagram @avneetkaur_13
अवनीत के इंस्टाग्राम पर 31.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अक्सर ही वीडियोज और फोटोज अपलोड कर वो फैन्स का मनोरंजन करती नजर आती हैं.
Photo: Instagram @avneetkaur_13
शांतनु के साथ अवनीत की जोड़ी काफी पसंद की जा रही है. फैन्स दोनों के काम से भी काफी इम्प्रेस दिख रहे हैं.
Photo: Instagram @avneetkaur_13