ग्रेजुएट हुईं 22 साल की निसा, काजोल को लाडली पर हुआ गर्व, VIDEO वायरल

27 July 2025

Photo: Twitter Screengrab

काजोल और अजय देवगन, इस समय बेटी निसा के लिए बहुत खुश हैं. निसा, 22 साल की उम्र में ग्रेजुएट हो गई हैं. सोशल मीडिया पर इस दौरान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

ग्रेजुएट हुईं निसा

Photo: Twitter Screengrab

बता दें कि निसा ने बिजनेस एड्मिनिस्ट्रेशन में डिग्री हासिल की है. स्विट्जरलैंड की एक यूनिवर्सिटी से इन्होंने पढ़ाई पूरी की है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें निसा स्टेज पर जाती दिख रही हैं. 

Photo: Instagram @kajol

जैसे ही निसा स्टेज पर जाती हैं वीडियो में एक आवाज आ रही है जो चीयरिंग वॉइस है. लोगों का कहना है कि ये काजोल ही हैं जो बेटी के लिए चीयर कर रही हैं. 

Photo: Instagram @kajol

हालांकि, काजोल वहां थीं या नहीं, अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है. जो आवाज आ रही है, उसमें कहते सुना जा सकता है कि कमऑन बेबी.

Photo: Instagram @kajol

निसा, डिग्री लेते हुए काफी खुश नजर आ रही हैं. चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान है और उन्होंने हल्का सा मेकअप भी किया हुआ है. फैन्स निसा को बधाई दे रहे हैं. 

Photo: Instagram @kajol

एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कयास लगाए जा रहे हैं कि निसा अपने पेरेंट्स अजय देवगन और काजोल को हाय बोल रही हैं.

Photo: Instagram @kajol

बता दें कि एक इंटरव्यू में काजोल ने बताया था कि निसा एक्टिंग फील्ड में नहीं आना चाहती हैं. बाकी उन्हें करियर में आगे क्या करना है वो काफी क्लियर हैं. 

Photo: Instagram @kajol