दुल्हन के जोड़े में 22 साल की एक्ट्रेस, इमोशनल हुआ Ex बॉयफ्रेंड, Video

27 Dec 2025

PHOTO: Screengrab 

ईशा मालवीय और अभिषेक अलग होकर भी साथ हैं. ब्रेकअप के बाद दोनों को साथ में कई प्रोजेक्ट्स ऑफर हुए.

दुल्हन के जोड़े में ईशा 

PHOTO: Screengrab 

पहले एक साल तो इन्होंने साथ काम से करने से इनकार कर दिया, लेकिन अब ईशा और अभिषेक साथ काम करने में सहज दिखते हैं.

PHOTO: Screengrab 

म्यूजिक वीडियो के बाद ईशा और अभिषेक लाफ्टर 3 में धूम मचा रहे हैं. दोनों की खट्टी-मीठी नोक-झोंक फैन्स को पसंद आती रहती है.

PHOTO: Screengrab 

पर कुछ लोग अभिषेक का दिल तोड़ने के लिए ईशा को ट्रोल करते रहते हैं. अब दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ईशा दुल्हन के जोड़े में अभिषेक के साथ दिख रही हैं. 

PHOTO: Screengrab 

ईशा दुल्हन के जोड़े में खड़ी होती हैं. अभिषेक कहते हैं कि जो लोग इन्हें (ईशा) को ट्रोल करते हैं, वो मेरे फैन्स नहीं हैं.

PHOTO: Screengrab 

ईशा कहती हैं कि मत करो गॉयज. हम भी गिले-शिकवे भूल कर साथ हैं. अभिषेक कहते हैं कि नहीं हम भूले तो नहीं हैं, पर ट्रोल मत करो.

PHOTO: Screengrab 

इतना कहते हुए अभिषेक का गला भर आता है. लेकिन ईशा का चिल अंदाज उनके चेहरे पर हंसी ला देता है. ईशा और अभिषेक का मस्तीभरा वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.  

Video: Social Media