31 OCT 2025
Photo: Instagram @gurmeetsingh0911
बिग बॉस 19 में अशनूर को लगातार बॉडीशेम किया जा रहा है. तान्या मित्तल, अमाल मलिक, नीलम गिरी, कुनिका सदानंद ने अशनूर पर भद्दे कमेंट किए.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को टीवी सेलेब्स का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है. अब अशनूर के पिता ने बेटी की बॉडीशेमिंग पर रिएक्ट किया है.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर घरवालों के फैटशेमिंग कमेंट्स का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा- एक 21 साल की लड़की से हर कोई क्यों इनसिक्योर है.
Photo: Instagram @gurmeetsingh0911
''ओह अब मुझे पता चला.. वो अशनूर की डिग्निटी और ग्रेस के लेवल तक नहीं पहुंच सकते हैं. '' अशनूर के पिता ने बेटी के गेम की तारीफ की.
Photo: Instagram @gurmeetsingh0911
इंस्टा पर वो लगातार बेटी को सपोर्ट कर रहे हैं. 21 साल की उम्र में करियर की जिन बुलंदियों को उनकी बेटी ने छुआ है, उन्हें उसपर नाज है.
Photo: Instagram @gurmeetsingh0911
बिग बॉस के बीते एपिसोड में तान्या ने फिर से अशनूर के बढ़े वजन पर कमेंट किया था. उन्हें मोटा हाथी बुलाया था.
Photo: Instagram @gurmeetsingh0911
इससे पहले अमाल ने एक्ट्रेस को अंडे जैसी शक्ल का, शहबाज ने थेपले जैसी शक्ल है बताया था. अशनूर को घरवालों ने मोटा, डायनासोर बुलाया.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
अशनूर के टाइट आउटफिट पर कमेंट किए जा रहे हैं. 21 साल की एक्ट्रेस पर किए इन कमेंट्स को लेकर जनता और सेलेब्स में काफी गुस्सा है.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
सोशल मीडिया पर अशनूर की बॉडीशेमिंग का मुद्दा बड़ा बन गया है. फैंस की अपील है वीकेंड का वार में सलमान ये टॉपिक उठाकर घरवालों को बैश करें.
Photo: Instagram @ashnoorkaur