बढ़े वजन पर गुस्साईं 21 साल की अशनूर, कम की डाइट, पिता के सामने रोईं, कहा- मेरी बॉडी...

18 NOV 2025

Photo: Instagram @ashnoorkaur

बिग बॉस 19 में अशनूर कौर के पिता ने फैमिली वीक में एंट्री ली है. पापा को देखकर एक्ट्रेस का इमोशनल साइड शो में दिखा.

रो पड़ीं अशनूर कौर

Photo: Instagram @ashnoorkaur

अशनूर के पिता ने बेटी को बॉडीशेम करने वाले कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई. तान्या ने हाथ जोड़कर अशनूर के पिता से माफी मांगी.

Photo: Instagram @ashnoorkaur

एक वीडियो सामने आया है जिसमें अशनूर की उनके पिता संग बॉडी वेट इश्यूज को लेकर बात हो रही है. यहां एक्ट्रेस रोती दिखीं.

Photo: Instagram @ashnoorkaur

अशनूर ने बताया कि वो अपने खाने का हिस्सा दोस्त प्रणित मोरे को देती हैं. पिता ने चिंता करते हुए अशनूर से पूछा कि क्यों वो सही से खाना नहीं खा रही हैं?

Photo: Instagram @ashnoorkaur

उन्होंने बताया कि अशनूर ने शो में करीबन 4-5 किलो वजन घटा लिया है. पिता की बात सुनकर एक्ट्रेस का दर्द छलका.

Photo: Instagram @ashnoorkaur

वो कहती हैं- पता नहीं मेरी बॉडी बिना किसी बात के ब्लोट हो रही है. मैंने अपने खाने-पीने पर काफी कंट्रोल भी किया हुआ है.

Photo: Soclal Media

''मुझे नहीं पता ये क्या हो रहा है. टीनएज की ये सभी चीजें ट्रिगर करती हैं. अशनूर को उनके पिता ने समझाया कि वो लोगों की बातों को दिल से ना लें.''

Photo: Instagram @ashnoorkaur

उन्हें खुद अपने बारे में फैसला लेना चाहिए. उन्होंने अशनूर को समझाया कि वो ऐसे ना करें. क्या उन्होंने कभी उन्हें बढ़े वजन को लेकर टोका है?

Photo: Instagram @ashnoorkaur

''लोग जो बोलते हैं उन्हें बोलने दो. मैटर करता है कि हम क्या बोलते हैं और हमारा बच्चा कैसा है. दुनिया नहीं फैसला करेगी कि आप कैसो हो और कैसे रहोगे.''

Photo: Instagram @ashnoorkaur

शो में अशनूर को तान्या, नीलम ने खूब बॉडीशेम किया. 21 साल की एक्ट्रेस को हाथी का बच्चा, मोटी, डायनासोर, मम्मी बुलाया गया.

Photo: Instagram @ashnoorkaur