25 Aug 2025
Photo: Instagram @ashnoorkaur
बिग बॉस 19 में टीवी की गॉर्जियस और टैलेंटेड एक्ट्रेस अशनूर कौर की एंट्री हो चुकी है. उनका कहना है वो गेम शो में मैच्योरिटी के साथ खेलेंगी.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
कम उम्र होने की वजह से लोगों को लगता है कि उनमें बचपना होगा. वो गेम में आने के लिए काफी छोटी हैं. मगर अशनूर ऐसा नहीं मानतीं.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
उनका कहना है वो बचपन से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. ऐसे में उन्हें लोगों की समझ है. वो सही फैसले लेना जानती हैं. उनमें मैच्योरिटी है.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
बिग बॉस में जाने से पहले बॉलीवुड बबल संग बातचीत में अशनूर ने लव लाइफ पर बात की. उनसे पूछा गया क्या बीबी हाउस में जाकर वो प्यार की तलाश करेंगी?
Photo: Instagram @ashnoorkaur
जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कोई कंट्रोवर्सी नहीं रही है. वो क्लीन रही हैं. लेकिन पता नहीं शो में क्या होगा.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
अशनूर ने कहा- लव एंगल की बात करूं तो मुझे नहीं लगता 3 महीने में कोई प्यार होता है. लेकिन किसी से कनेक्शन हो, एक बॉन्ड बने तो मैं दोस्त बनना चाहूंगी.
Photo: Instagram @colorstv
उन्हें जानना चाहूंगी, ऐसा नहीं करूंगी कि गेम के लिए लव एंगल चलाऊं. वैसा मेरा माइंडसेट नहीं है. वैसे कनेक्शंस मैं नहीं बनाती हूं.
Photo: Instagram @colorstv
अशनूर ने बताया कि वो शो में रियल रहेंगी. जब रिएक्ट करना होगा तो रिएक्शन देंगी, अपने इमोशंस को शो में कंट्रोल नहीं करेंगी.
Photo: Instagram @ashnoorkaur