तलाकशुदा हीरो के प्यार में दीवानी 21 साल की हसीना, भूली खाना-पीना? चौंके घरवाले

8 NOV 2025

Credit: Credit Name

21 साल की अशनूर कौर और अभिषेक बजाज अपनी क्लोजनेस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 

अभिषेक के प्यार में अशनूर?

 Photo: Instagram @ashnoorkaur

बिग बॉस हाउस में अशनूर और अभिषेक की दोस्ती पहले दिन से देखने को मिल रही है. घर से लेकर बाहरी दुनिया तक हर कोई अशनूर और अभिषेक के बॉन्ड पर बात करता नजर आता है.

 Photo: Instagram @humarabajaj24

अब शो में अशनूर और अभिषेक स्पेशल मोमेंट शेयर करते नजर आए. वीडियो में देख सकते हैं कि अभिषेक बजाज दोस्त अशनूर को बताते हैं कि गौरव खन्ना को लगता है कि वो उनका बहुत ज्यादा ख्याल रखती हैं.

Video: Instagram @jiohotstarreality

अभिषेक ने अशनूर को बताया- गौरव भाई कह रहे थे कि अशनूर तुम्हारी बहुत ज्यादा केयर करती है. मैंने कहा- हां पता है.

 Photo: Screengrab

अभिषेक की बात पर अशनूर ने पूछा- लेकिन क्यों? फिर अशनूर ने अभिषेक को बताया कि उन्होंने एक रोटी खाई थी, तो दूसरी रोटी गौरव मांग रहे थे, लेकिन उन्होंने कहा कि वो रोटी अभिषेक के लिए है.

 Photo: Instagram @ashnoorkaur

मतलब अशनूर अपने हिस्से का खाना भी जिस तरह दोस्त अभिषेक को दे देती हैं, वो देखकर गौरव को लगता है कि अशनूर खुद से ज्यादा अभिषेक के लिए सोचती हैं और उनकी परवाह करती हैं. 

 Photo: Instagram @ashnoorkaur

बता दें कि घरवालों को लगता है कि दोनों प्यार में हैं. हालांकि, अभिषेक और अशनूर एक दूसरे को सिर्फ अपना दोस्त ही मानते हैं. फैंस को दोनों का बॉन्ड अच्छा लगता है.  

 Photo: Instagram @ashnoorkaur