19 की उम्र में खरीदा घर-कई गाड़ियों की मालकिन, लैविश लाइफ जीती हैं अशनूर कौर

4 NOV 2025

Photo: Instagram @ashnoorkaur

21 साल की अशनूर कौर बिग बॉस में काफी अच्छा कर रही हैं. अभिषेक बजाज संग उनकी दोस्ती चर्चा में बनी हुई है.

ऐसी जिंदगी जीती हैं अशनूर

Photo: Instagram @ashnoorkaur

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि अशनूर बचपन से ही एक्टिंग में एक्टिव हैं. वो लैविश लाइफ जीती हैं. वो खुद की कमाई से घर, गाड़ी भी ले चुकी हैं.

Photo: Instagram @ashnoorkaur

अशनूर ने महज 19 साल की उम्र में सपनों की नगरी मुंबई में 3.5BHK ड्रीम होम खरीदा था. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस संग गुडन्यूज शेयर की थी.  

Photo: Instagram @ashnoorkaur

अशनूर और उनके परिवार के पास के कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अशनूर के पेरेंट्स के पास BMW-3 सीरीज और मर्सिडीज बेंज- ई-क्लास गाड़ी है. 

Photo: Instagram @ashnoorkaur

अशनूर ने अपने 18वें बर्थडे पर खुद को BMW X3 गिफ्ट की थी, जिसकी कीमत करीब 45 लाख रुपये है.

Photo: Instagram @ashnoorkaur

अशनूर मुंबई में लैविश लाइफस्टाइल जीती हैं. उनका लाइफस्टाइल आप सोशल मीडिया पोस्ट में देख सकते हैं. 

Photo: Instagram @ashnoorkaur

अशनूर कई जगहों पर अक्सर ट्रैवल करती हैं. उनका फैशन सेंस भी ऑन पॉइंट है. फैंस का उन्हें बेशुमार प्यार मिलता है. 

Photo: Instagram @ashnoorkaur

अशनूर कई अलग तरीकों से कमाई करती हैं. वो एक्टिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया कोलैबोरेशन से भी तगड़ी कमाई करती हैं. उनकी नेट-वर्थ करोड़ों में बताई जाती है.  

Photo: Instagram @ashnoorkaur

अशनूर ने कम उम्र में बड़ा नाम कमा लिया है. वो कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रही हैं. फैंस उनकी जर्नी से काफी खुश हैं. 

Photo: Instagram @ashnoorkaur