15 Feb, 2023
(PC: Reem Shaikh Instgaram)
ब्रालेस लुक से तहलका मचा चुकी 20 साल की एक्ट्रेस, देती हैं सेंशुअस पोज
टीवी एक्ट्रेस और इंटरनेट सेंसेशन रीम शेख रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस और बोल्ड हैं.
रीम शेख अक्सर अपनी सेंशुअस तस्वीरें शेयर करके फैंस के दिल जीत लेती हैं.
रीम शेख जल्द ही टीवी सीरियल इश्क में घायल में नजर आने वाली हैं. वे अपने शो को लेकर चर्चा में हैं.
20 साल की रीम शेख का बोल्ड अवतार फैंस की धड़कनों को तेज कर देता है.
रीम ब्रालेस लुक में भी अपना फोटोशूट करा चुकी हैं. एक्ट्रेस की ब्रालेस फोटोज खूब वायरल हुई थीं.
रीम शेख बिकिनी फोटोशूट को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं.
20 साल की रीम शेख अपने ग्लैमरस लुक्स से कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं.
रीम शेख का इंस्टाग्राम उनकी ग्लैमरस तस्वीरों से भरा हुआ है. वे हर लुक में कहर ढाती हैं.
रीम शेख के स्टाइल स्टेटमेंट से लेकर पोज तक, हर चीज ऑन पॉइंट होती है.
ये भी देखें
तलाक को हुए 2 साल, कॉमेडियन संग रिश्ते में करोड़पति एक्ट्रेस? लुटाया प्यार
चाइनीज पति संग मास्टर शेफ पहुंची मशहूर एक्ट्रेस, TV पर किया धमाकेदार कमबैक
पूल में थे बिना कपड़ों के थे निक, प्रियंका ने चुपके से बनाया वीडियो, किया फ्लर्ट
अर्चना पूरन सिंह के हाथ में हुई ये गंभीर बीमारी, बेटे का खुलासा, बोला- पहले जैसी नॉर्मल...