38 प्लेन, 300 कारें, कई शादियां... ऐसी है दुनिया के सबसे अमीर राजा की लाइफ!

18 May 2025

थाईलैंड के राजा महा वजिरालोंगकोर्न दुनिया के सबसे अमीर राजा हैं. इनके पास थाइलैंड में 6560 हैक्टेयर जमीन है, जिनमें 4000 किराए के कॉन्ट्रैक्ट हैं.

Credit: Reuters

Forbes के अनुसार, दुनिया के सबसे धनी समार्ट महा वजिरालोंगकोर्न 45 बिलियन डॉलर के मालिक हैं.उनकी बैंक, सीमेंट आदि कई कंपनियों में हिस्सदारी है.

Credit: AFP

महा वजिरालोंगकोर्न लग्जरी लाइफ जीते हैं. गाड़ियों का खास शौक रखने वाले थाइलैंड के राजा के पास एक या दो नहीं बल्कि 300 गाड़िया हैं.

Credit: AFP

सिर्फ गाड़ियां ही नहीं राजा के पास 38 प्लेन और कई हेलिकॉप्टर्स हैं.

Credit: AFP

आपको जानकर हैरानी होगी कि राजा के पास सोने की नाव भी है.

Credit: Reuters

थाइलैंड के राजा का महल एकदम आलीशान है, जो 23,51,000 स्कवायर फीट में फैला हुआ है.

Credit: Reuters

थाईलैंड के राजा महा वजिरालोंगकोर्न ने ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई की है और अभी तक वे चार शादियां कर चुके हैं.

Credit: Reuters

वैसे वे पेशे से किंग फाइटर पायलट हैं और थाई आर्मी में काम कर चुके हैं.

Credit: Reuters