27 Oct 2025
Photo: Tube Indian
एक महिला ने अपनी सोती हुई बेटियों को जगाने का अनोखा तरीका निकाला है.
Photo: Tube Indian
सोशल मीडिया पर एक रील वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं लड़कियां बिस्तर से उठने से मना कर रही हैं.
Photo: Tube Indian
जब बेटियों ने उठने से मना कर दिया तो लास्ट में महिला ने बैंड बुलवाया, और उनके रूम में लेकर गई. इस मजेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Photo: Tube Indian
वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्थानीय संगीतकारों को ढोल और तुरही के साथ घर में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है.
Photo: Tube Indian
बैंड वाले सीधे बच्चों के बेडरूम की ओर जाते हैं, जहां लड़कियां अभी भी अपने कंबलों के नीचे गहरी नींद में सो रही हैं.
Photo: Tube Indian
जैसे ही बैंड बजना शुरू होता है, मां पास में खड़ी हो जाती है और वह काफी खुश हो रही है.
Photo: Tube Indian
बताया जाता है कि महिला ने अपनी बेटियों को देर तक सोने का सबक सिखाने के लिए इस बैंड को काम पर रखा था.
Photo: Tube Indian
बैंड जोर-शोर से पारंपरिक धुनें बजा रहा था, लेकिन बेटियां काफी शोर से जागकर सॉक्ड् और परेशान दिख रही थीं.
Photo: Tube Indian
सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे काफी मजेदार बताया. एक यूजर ने लिखा- "यह तो अगले स्तर की पेरेंटिंग है! बैंड का समर्पण बेजोड़ है, और बच्चों की प्रतिक्रियाएं अनमोल हैं.
Photo: Tube Indian
एक यूजर ने लिखा- जब पूरा बैंड हो तो अलार्म घड़ी की क्या जरूरत?" एक और यूजर ने लिखा, "इससे मेरी सुबह और भी बेहतर हो गई."
Photo: Tube Indian
एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, "मेरी मां को यह वीडियो नहीं देखना चाहिए."
Photo: Tube Indian