18 Sep 2025
Photo: PTI
क्रिकेट देखते हुए आपने गौर किया हो तो कभी ना कभी आपको अंपायर के हाथ में एक कैंची दिख जाएगी.
Photo: Unsplash
मैदान में अंपायर अपने पास कैंची क्यों रखते हैं, इसकी जवाब शायद ही किसी को पता होगा.
Photo: AI Generated
आइए आपको बताते हैं कि अंपायर ऐसा क्यों करते हैं.
Photo: AI Generated
दरअसल, गेंदबाज़ी के दौरान गेंद का सीम (seam) या धागा कभी-कभी ढीला हो जाता है और बाहर निकल आता है.
Photo: AI Generated
अगर धागे को काटा न जाए तो गेंदबाज़ को अतिरिक्त मदद मिल सकती है या गेंद खराब हो सकती है.
Photo: AI Generated
ऐसे में अंपायर अपनी कैंची से उस निकले हुए धागे को काट देते हैं, ताकि खेल निष्पक्ष और नियमों के मुताबिक चले.
Photo: AI Generated
अपांयर की जेब में कैंची को लेकर सुनील गावस्कर का एक किस्सा भी है.
Photo: AI Generated
एक मैच में सुनील गावस्कर की आंखों में बाल आ रहे हैं फिर वे अंपायर के पास गए और उन्हें जेब में रखी कैंची निकालकर बाल काटने को कहा.
Photo: AI Generated