लद्दाख में 2 कूबड़ वाले ऊंट क्यों रखती है सेना?

17 Dec 2025

Photo: Pexels

लद्दाख भारत के सबसे कठिन, संवेदनशील और ऊंचे इलाकों में आते हैं.

Photo: Pexels

ऊंचे पहाड़, बर्फ से ढके रास्ते, कम तापमान और ऑक्सीजन की कमी सेना के सामने बड़ी परेशानी खड़ी करती है.

Photo: Pexels

ऐसे क्षेत्रों में हथियार समेत जरूरी चीजें पहुंचाना आसान नहीं होता है.

Photo: Pexels

इस तरह की जगहों पर आधुनिक हथियार या मशीनें काफी नहीं होती हैं.

Photo: Pexels

इसी कारण भारतीय सेना आज भी इन इलाकों में 2 कूबड़ वाले ऊंट का उपयोग करती हैं.

Photo: Pexels

इन्हें बैक्ट्रियन ऊंट भी कहते हैं. ये सामान्य ऊंट से अलग होते हैं और ज्यादातर रेगिस्तान वाले जगहों पर ये ऊंट पाए जाते हैं.

Photo: Pexels

सर्दियों में लद्दाख का तापमान माइनस 30 से 40 डिग्री चला जाता है. ऐसे मौसम में जहां मशीनें काम करना बंद कर देती हैं, 2 कूबड़ वाले ऊंट जीवित रहते हैं.

Photo: Pexels

इनके बॉडी पर घने बाल और इनके शरीर की बनावट इन्हें तेज और ठंड हवाओं से बचाती हैं.

Photo: Pexels

ये ऊंट करीब 170 से 200 किलो तक का वजन आसानी से कैरी कर सकते हैं.

Photo: Pexels