27 Oct 2025
Photo: Pixabay
UPPSC प्रीलिम्स परीक्षा में यह सवाल पूछा गया था कि चांद की पायल, अंगूठी, क़ड़े या बर्तन कुछ समय बाद काले पड़े जाते हैं.
Photo: Pixabay
चांदी (Silver) एक कीमती धातु है जिसका उपयोग आभूषणों, बर्तनों और सजावट के सामान में बड़े पैमाने पर होता है.
Photo: Unsplash
लेकिन आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ समय बाद चांदी काली पड़ना शुरू हो जाती है. ऐसा क्यों होता है, इसके दो कारण हैं.
Photo: Pixabay
असल में चांदी की वस्तुएं हवा के संपर्क में आने पर कुछ समय बाद काली पड़ जाती हैं.
Photo: Pixabay
हवा के संपर्क में आने के बाद ये वस्तुएं कुछ समय बाद काली पड़ने लगती हैं.
Photo: Pixabay
इस सामान्य रासायनिक प्रक्रिया को चांदी का मैला होना (Silver चांदी हवा में मौजूद कुछ रासायनिक पदार्थों के साथ प्रतिक्रिया करती है, जिसके परिणामस्वरूप इसकी चमकदार सतह पर एक परत जम जाती है.
Photo: Getty Images
दूसरा यह कि चांदी सल्फाइड (Silver Sulphide) की परत के कारण भी काली होती है चांदी का काला पड़ना अनिवार्य रूप से एक रासायनिक क्रिया है.
Photo: Getty Images
चांदी हवा में मौजूद हाइड्रोजन सल्फाइड गैस के साथ प्रतिक्रिया करती है, जिससे चांदी सल्फाइड नामक एक यौगिक बनता है.
Photo: Pixabay
यही सिल्वर सल्फाइड की पतली परत होती है जो काले रंग की होती है और चांदी की सतह को धूमिल या काला बना देती है.
Photo: Pixabay