आखिर क्यों अधिकांश हवाई जहाज की सीटों का रंग होता है नीला ?

2 Jan 2025

Photo: Pexels 

आज के समय में हवाई यात्रा करना पहले के मुकाबले काफी आम हो चुका है. हर कोई अब एयोप्लेन में यात्रा करना चाहता हैं और कई लोग तो कर भी चुके हैं.

 Photo: Pexels

अगर आपने कभी प्लेन में यात्रा किया है तो, आपने इस बात पर जरूर गौर किया होगा कि अधिकांश हवाई जहाज में सभी सीटें नीले रंग की ही होती हैं.

 Photo: Pexels

लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि आखिर क्यों ज्यादातर प्लेन में ये सीटें नीले रंग की ही होती हैं? अगर नहीं तो चलिए जानते हैं.

 Photo: Pexels

कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि आसमान का रंग नीला होता है, इस वजह से प्लेन की सीटों का रंग भी नीला रखा जाता है पर वास्तव में वजह यह नहीं है.

 Photo: Pexels

प्लेन में नीले रंग की सीटों का इस्तेमाल कई दशकों से किया जा रहा रहा है और अब भी यूज में है. ऐसा इसलिए क्योंकि नीले रंग को लोग विश्वसनीयता और सुरक्षा का रंग मानते हैं.

 Photo: Pexels

नीला रंग लोगों को शांत और आरामदायक महसूस करवाता है. ये उन लोगों के लिए भी बेहद मददगार होता है, जो एयरफोबिक होते हैं.    

 Photo: Pexels

इसके पीछे एक और कारण है. नीले रंग का उपयोग इसलिए भी किया जाता है क्योंकि इसपर गंदगी, धूल और दाग धब्बे बहुत कम दिखाई देते हैं.

 Photo: Pexels