क्यों कब्र से डेड बॉडी निकालकर मेकअप कर कर रहे लोग, क्या है ये परंपरा

12 Oct 2025

Photo: Instagram/@theindotrekker

क्या आप जानते हैं, इंडोनेशिया के तोराजा में, मृतकों को कभी भुलाया नहीं जाता... जी हां ये सच है.

Photo: Instagram/@theindotrekker

इंडोनेशिया के ताना तोराजा (Tana Toraja) इलाके में यह एक पुरानी और अनोखी परंपरा है, जिसे “मानेने समारोह (Ma’nene Festival)” कहा जाता है.

Photo: Instagram/@theindotrekker

यह परंपरा तोराजा जनजाति के लोगों द्वारा सदियों से निभाई जा रही है. हर कुछ सालों में, परिवार अपने मृत परिजनों के शवों को खोदकर निकालते हैं.

Photo: Instagram/@theindotrekker

 उनके शव को साफ करते हैं और उन्हें फिर से सजाते (मेकअप) करते हैं, और यहां तक कि उन्हें पूरे गांव में घुमाते भी हैं.

Photo: Instagram/@theindotrekker

इसमें परिवार अपने पूर्वजों की कब्रें खोलकर उनकी लाशों (डेड बॉडी) को बाहर निकालते हैं. फिर वे उनका मेकअप करते हैं, साफ कपड़े पहनाते हैं, बाल संवारते हैं और फोटो खींचते हैं.

Photo: Instagram/@theindotrekker

इस परंपरा का उद्देश्य पूर्वजों के प्रति सम्मान और प्रेम दिखाना है.

Photo: Instagram/@theindotrekker

वहां के लोग मानते हैं कि मृत्यु अंत नहीं है, बल्कि जीवन का एक और रूप है.

Photo: Instagram/@theindotrekker

हर कुछ साल में इस समारोह के जरिए परिवार अपने पूर्वजों की आत्माओं से जुड़ाव महसूस करते हैं.

Photo: Instagram/@theindotrekker

यह आमतौर पर हर तीन साल में आयोजित किया जाता है, और इसमें पूरे समुदाय की भागीदारी होती है.

Photo: Instagram/@theindotrekker

इस दौरान पूर्वजों की डेड बॉडी से आशीर्वाद लेने के बाद लोग इसे वापस क्रब में डाल देते हैं. 

Photo: Instagram/@theindotrekker